चोकसी ने हाल में उच्च न्यायालय को बताया था कि उपचार कराने के लिए वह भारत से गया हुआ है न कि मामले में अभियोजन से बचने के लिए। वर्तमान में वह कैरीबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा है। उसने कहा कि जैसे ही वह ठीक होगा, भारत लौट आएगा।
अदालत में शुक्रवार को दायर जवाबी हलफनामे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि चोकसी का हलफनामा अदालत को गुमराह करने वाला प्रतीत होता है। जांच एजेंसी ने कहा कि ईडी काफी निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से जांच करता है। मानवतावादी रुख अपनाते हुए एजेंसी चोकसी को एंटीगुआ से वापस भारत लाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ एयर एम्बुलेंस मुहैया कराने को तैयार है।