मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा। इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का आवास भी शामिल है।
महाराष्ट्र की राजधानी में हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास समेत लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (PMLA) के अंतर्गत की जा रही है।