संजय सिंह के घर ED रेड पर सियासी बवाल, भाजपा ने केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का सूत्रधार

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (14:41 IST)
नई दिल्ली। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी पर सियासी बवाल मच गया। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मास्टर माइंड करार दिया तो आप ने कहा कि इस मामले में 1000 से ज्यादा छापे मारे जा चुके हैं। एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ है। 

ALSO READ: संजय सिंह को क्यों निशाना बना रही है ED, क्या है इसका अडाणी से कनेक्शन?
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन लंबे समय से जेल में है। दोनों को जमानत तक नहीं मिली है। अरविंद केजरीवाल उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल को मास्टर माइंड बताते हुए उन्होंने कहा कि उनसे इस्तीफा मांगा।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि केजरीवाल ही शराब घोटाले के सुत्रधार है।

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई।
 
उन्होंने कहा कि कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और भाजपा को लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नजर आ रही हैं।
 

अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने व तथ्यों को छिपाने की जगह जनता को साफ बताना चाहिए अगर शराब घोटाला नहीं हुआ है तो फिर ED छापे क्यों मार रही है और आपके भ्रष्टाचार के सहयोगी मनीष सिसोदिया को बेल क्यों नहीं मिल रही है। केजरीवाल जी झूठ परोसना बंद करिये,असली रचनाकार भी एक दिन पकड़ा जाएगा। https://t.co/nDzwulM6HX

— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) October 4, 2023
इस पर भाजपा नेता परवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार में नए आयाम बनाए हैं और दिल्ली सरकार के हजारों करोड़ रूपए के शराब घोटाले में अब संजय सिंह के घर ED की छापेमारी ने यह साबित कर दिया है। जिस-जिस ने भी घोटाले से पैसा खाया है उन सबका नंबर आएगा और जल्द ही इन सबका सरगना जेल में होगा।
 
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने व तथ्यों को छिपाने की जगह जनता को साफ बताना चाहिए अगर शराब घोटाला नहीं हुआ है तो फिर ED छापे क्यों मार रही है और आपके भ्रष्टाचार के सहयोगी मनीष सिसोदिया को बेल क्यों नहीं मिल रही है?
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी