लॉटरी किंग सैंटियागो के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, कॉर्पोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपए जब्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 16 नवंबर 2024 (18:08 IST)
Money laundering case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चेन्नई में रहने वाले ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के कॉर्पोरेट कार्यालय से शुक्रवार को 8.8 करोड़ रुपए जब्त किए। मार्टिन राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों में से एक था। उसने अब रद्द की जा चुकी चुनावी बॉण्ड योजना के तहत 1,300 करोड़ रुपए से अधिक का चंदा दिया था।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मार्टिन राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों में से एक था। उसने अब रद्द की जा चुकी चुनावी बॉण्ड योजना के तहत 1,300 करोड़ रुपए से अधिक का चंदा दिया था। अधिकारियों ने कहा कि 'लॉटरी किंग' के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले की जांच के तहत कई राज्यों में छापे मारे गए।
ALSO READ: 7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...
यह कार्रवाई मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में ईडी को मार्टिन के खिलाफ विस्तृत जांच की अनुमति देने के बाद हुई है। इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने मार्टिन व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामले को बंद करने का फैसला लिया था और निचली अदालत ने पुलिस की इस याचिका को स्वीकार कर लिया था।
 
अधिकारियों ने कहा कि मार्टिन, उसके दामाद आधव अर्जुन और सहयोगियों से जुड़े तमिलनाडु के चेन्नई व कोयंबटूर, हरियाणा के फरीदाबाद, पंजाब के लुधियाना और पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कम से कम 20 परिसर की व्यापक कार्रवाई के तहत तलाशी ली जा रही है। ईडी ने लॉटरी धोखाधड़ी और लॉटरी की अवैध बिक्री के लिए मार्टिन और उसके व्यापार नेटवर्क के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस की कई प्राथमिकियों का संज्ञान लिया है।
ALSO READ: सुकेश चंद्रशेखर के महंगे गिफ्ट्स जैकलीन फर्नांडिस के लिए बने आफत, ईडी ने फिर भेजा समन
एजेंसी ने इस मामले में पहले भी छापेमारी की थी। संघीय एजेंसी ने पिछले साल केरल में सरकारी लॉटरी की फर्जी बिक्री से सिक्किम सरकार को 900 करोड़ रुपए से अधिक के नुकसान से जुड़े एक मामले में मार्टिन से जुड़ी लगभग 457 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्रा. लिमिटेड सिक्किम लॉटरी का मुख्य वितरक था। ईडी 2019 से तमिलनाडु में 'लॉटरी किंग' के रूप में जाने जाने वाले मार्टिन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
ALSO READ: रिमी सेन संग खास दोस्त ने की थी करोड़ों की धोखाधड़ी, अब सीआईडी करेगी मामले की जांच
हाल ही में मार्टिन तब सुर्खियों में आया था जब निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के माध्यम से यह बात सामने आई कि उसकी कंपनी (फ्यूचर गेमिंग) ने 2019 से 2024 के बीच 1,300 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के चुनावी बॉण्ड खरीदकर राजनीतिक दलों को चंदा दिया था। (भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख