ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी ईडी की रिमांड पर, करीबी के घर मिली थी 21 करोड़ की नकदी

Webdunia
शनिवार, 23 जुलाई 2022 (18:49 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पार्थ पर घोटाले का आरोप है। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर बीती रात छापेमारी की थी। 
 
अर्पिता के घर से 21 करोड़ नकदी बरामद हुई है। नकदी 500 और 2000 के नोटों में थी। ईडी के मुताबिक अर्पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुखर्जी के परिसर से करीब 20 मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए।
पार्थ को ईडी अधिकारियों द्वारा दक्षिण कोलकाता में उनके घर पर लगभग 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पार्थ कथित घोटाले के समय राज्य के शिक्षा मंत्री थे। कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी रिमांड दी गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख