N. Biren Singh: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) ने मंगलवार को कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा के मीडिया कवरेज को लेकर उसकी रिपोर्ट पर प्रतिक्रियास्वरूप राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) के बयान 'धमकी वाले' हैं। संस्था ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उसकी अध्यक्ष और 3 सदस्यों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को वापस लिया जाए।
गिल्ड ने यहां एक बयान में कहा कि पत्रकारों की संस्था को मुख्यमंत्री द्वारा 'राज्य विरोधी' और 'राष्ट्र विरोधी' कहना बहुत पीड़ादायी है। मणिपुर पुलिस ने ईजीआई की अध्यक्ष सीमा मुस्तफा और 3 अन्य सदस्यों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की थी जिन्होंने जातीय हिंसा के मीडिया कवरेज का अध्ययन करने के लिए राज्य का दौरा किया था।
बयान में कहा गया कि रिपोर्ट के पीछे इस तरह के संवेदनशील हालात में मीडिया के आचरण पर आत्मनिरीक्षण का विचार था। उसने कहा कि गिल्ड को नागरिक संस्थाओं और भारतीय सेना से अनेक ज्ञापन मिले थे जिनमें चिंता जताई गई थी कि मणिपुर में मीडिया बहुसंख्यक मेइती समुदाय और कुकी-चिन अल्पसंख्यकों के बीच जातीय संघर्ष में भेदभावपूर्ण भूमिका अपना रहा है।(भाषा)