ईद पर सरकारी अवकाश सात जुलाई को

मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (17:19 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में केन्द्र सरकार के सभी कार्यालयों में ईद उल फित्र के उपलक्ष्य में सात जुलाई को अवकाश की घोषणा की गई है।
सरकार की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ईद उल फितर के अवसर पर सरकारी अवकाश छह जुलाई की बजाय अब सात जुलाई को होगा। राजधानी में स्थित केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय इस दिन बंद रहेंगे।
 
इससे पहले सरकार ने ईद का अवकाश छह जुलाई को घोषित कर रखा था, लेकिन आज इस अवकाश की तिथि में बदलाव करते हुए इसे सात जुलाई कर दिया गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें