Eid-ul-Adha 2021: सोशल मीडि‍या क्‍यों कह रहा ‘बकरे को छोड़ दो’?

मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (22:51 IST)
सोशल मीडि‍या पर आजकल किसी भी मुद्दे की ट्रेंडिंग चलना बेहद आम बात है। कुछ इसी तरह का मुद्दा ट्विटर पर चल रहा है, जो हैशटैग ‘बकरे को छोड़ दो’

दरअसल यह हैशटेग बकरीद को लेकर चल रहा है। कुछ पशुप्रेमी कुर्बानी को लेकर अपनी असहमति जता रहे हैं, उनका कहना है कि कुर्बानी के नाम पर बेजुबान पशुओं की बलि देना कितना सही है।

कई लोग जानवरों या क‍हें कि निर्दोष बकरों की कुर्बानी के पक्ष में नहीं है, वे लोगों  से ईको फ्रेंडली ईद मनाने की अपील कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं, ‘प्‍लीज डोंट किल एनिमल्‍स, सेलिब्रेट फेस्‍ट‍िवल्‍स विद लव एंड हैप्‍पीनेस

दिलचस्‍प है कि इस हैशटेग को लेकर तरह तरह के मीम्‍स भी बनाकर लोग शेयर कर रहे हैं। एक तरफ आम यूजर्स इसे लेकर सहमति और असहमति व्‍यक्‍त कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कई सामाजिक और जीव संरक्षण संस्‍थाएं और संगठन जानवरों की बलि नहीं देने की अपील कर रही है।

कुछ एनिमल संस्‍था ‘पेटा’ से अपील कर रहे हैं कि वे बेजुबान जानवरों के लिए काम करते हैं तो फि‍र बकरों की कुर्बानी रोकने के प्रयास क्‍यों नहीं करती है।

कुल मिलाकर ट्व‍िटर पर ईद पर दी जाने वाली बकरों की कुर्बानी को लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी