चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए शिवसेना विवाद में एकनाथ शिंदे गुट के हक में फैसला दिया। इस फैसले के बाद अब असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की होगी। चुनाव चिह्न भी इसी गुट के पास होगा। आयोग ने असली शिवसेना के रूप में शिंदे गुट को मान्यता प्रदान कर दी है। आयोग ने शिंदे गुट को 'तीर-धनुष' चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष जून 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 से ज्यादा विधायकों ने बगावत कर शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा गठबंधन की सरकार को गिरा दिया था। इसके बाद भाजपा के सहयोग से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार बनी थी।