नई दिल्ली। शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग (EC) को पत्र लिखकर पार्टी का चुनाव चिह्न धनुष-बाण आवंटित करने की मांग की है। शिंदे गुट ने असली शिवसेना होने का दावा किया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा दी गई मान्यता का हवाला दिया है।