जीएसटी पर मोदी सरकार से क्या बोला चुनाव आयोग...

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (08:21 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सरकार को चुनावी राज्य गुजरात में कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दर कम करने का प्रचार नहीं करने की सलाह दी है क्योंकि इससे राज्य के मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। यहां नौ दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है।
 
हालांकि आयोग ने उत्पादों का उल्लेख किए बिना सरल की गई कर प्रक्रिया का विज्ञापन करने की अनुमति दे दी है। यह जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दी।
 
एक अधिकारी ने कहा कि पहले मसौदे पर चुनाव आयोग ने सलाह दी है कि ऐसा कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जाए जो मतदाताओं को प्रभावित करने वाला हो। जाहिर तौर पर लोगों को प्रक्रियाओं से अवगत कराना होगा, इसलिए आयोग ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है। आयोग ने सलाह दी है कि जीएसटी की दर कटौती पर विज्ञापन 14 दिसंबर को मतदान का दूसरा चरण पूरा होने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं।
 
चुनाव आयोग ने पहले केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश और गुजरात के लिए मनरेगा योजना के तहत राशि की दूसरी किस्त जारी करने की अनुमति दे दी थी जिसमें यह शर्त लगा दी गयी थी कि इस संबंध में बिल्कुल भी प्रचार नहीं किया जाएगा।
 
हिमाचल प्रदेश में चुनाव नौ नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। मतगणना गुजरात के साथ ही 18 दिसंबर को होगी। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी