नई दिल्ली। दिल्ली में अप्रत्याशित बिजली कटौती को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने रिलायंस एडीएजी के प्रमुख अनिल अंबानी को तलब किया है। गौरतलब है कि रिलायंस एनर्जी की तीन बिजली कंपनियां बीएसईएस, बीआरपीएल और बीवाईपीएल दिल्ली को बिजली सप्लाई करती हैं।
ये कंपनियां राष्ट्रीय राजधानी की लगभग 70 प्रतिशत बिजली मांग को पूरा करती हैं। बीएसईएस की इकाइयां बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड) तथा बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड) क्रमश: लगभग 12 लाख व 16 लाख ग्राहकों को बिजली आपूर्ति करती है। राष्ट्रीय राजधानी के बिजली क्षेत्र का 2002 में निजीकरण किया गया था।