दिल्ली में 46 लाख लोगों की बिजली सब्सिडी रुकी, जानिए क्या है वजह

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (14:54 IST)
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि दिल्ली में 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी आज खत्म हो जाएगी। बिजली सब्सिडी बढ़ाने का मंत्रिमंडल का फैसला उपराज्यपाल के समक्ष लंबित।
 
आतिशी ने कहा कि बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर पांच मिनट चर्चा करने के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना से मिलने का समय मांगा था, उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों को बिजली सब्सिडी मिलना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए बजट आवंटित किया है, जब तक उपराज्यपाल इससे जुड़ी फाइल नहीं लौटाते तब तक राशि जारी नहीं की जा सकती। अगर LG साहब ने फाइल क्लियर नहीं की तो सोमवार से आने वाले बिजली बिलों में सब्सिडी नहीं होगी।
 
 
आतिशी ने एलजी को पत्र लिखते हुए कहा कि मेरी बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी एलजी कार्यालय द्वारा मुझे कुछ ही मिनट के लिए मिलने का वक्त तक नहीं दिया गया, जबकि यह बेहद आपातकालीन स्थिति है। आपके कार्यालय द्वारा पूर्ण फाइल वापस ना होने की वजह से लाखों कंज्यूमर की बिजली सब्सिडी रुकी पड़ी है। 

Since morning I have been seeking a 5-minute meeting with the Hon’ble LG regarding the issue of electricity subsidy. It is deeply disappointing that despite the urgency of the issue, I have not gotten time from the Hon’ble LG. pic.twitter.com/pVVpRfJj2L

— Atishi (@AtishiAAP) April 13, 2023
दिल्ली में आप सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मासिक खपत के साथ मुफ्त बिजली प्रदान करती है। प्रति माह 201 से 400 यूनिट खपत करने वालों को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है जिसकी अधिकतम सीमा 850 रुपए है। पिछले साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि बिजली सब्सिडी केवल उन उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 58 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं में से 46 लाख से अधिक ने बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन किया है। आप सरकार ने 2023-24 के अपने बजट में बिजली सब्सिडी के लिए 3250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी