भारत दौरे के पहले बोले Elon Musk, मैं पीएम मोदी का फैन हूं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (17:53 IST)
Elon Musk said I am a fan of PM Modi :भारत दौरे के पहले टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्‍होंने कहा कि वे मोदी के फैन हैं। बता दें कि Elon Musk भारत दौरे पर आने वाले हैं। इसके पहले उन्‍होंने कहा है कि वे पीएम मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्‍सुक हैं।

ELON: INDIA HAS MORE ’PROMISE THAN ANY LARGE COUNTRY IN THE WORLD"

Reporter: How do you see PM Modi's leadership in making technology inclusive?

Elon: "He wants to do the right thing for India, he's open and supportive of new companies.

There is a tremendous amount of… pic.twitter.com/UWMSdVa0gl

— Mario Nawfal (@MarioNawfal) April 11, 2024
हो सकती है टेस्ला के पहले प्लांट की घोषणा : बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने ट्वीट के जरिए भारत आने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने ट्वीट में यह बात कही। वहीं अब एलन मस्क का भारत दौरा अब पक्का माना जा रहा है। बता दें कि एलन मस्क अपनी पहली भारत यात्रा पर देश में टेस्ला के पहले प्लांट की घोषणा कर सकते हैं।

22 अप्रैल को होगी मुलाकात : रॉयटर्स के मुताबिक एलन मस्क 22 अप्रैल को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत में टेस्ला के प्रवेश की घोषणा करने के अलावा, मस्क द्वारा देश के लिए ऑटोमोबाइल प्रमुख की योजनाओं के विवरण का खुलासा करने की भी उम्मीद है।

क्‍यों भारत आ रहे एलन मस्‍क : एलन मस्क कई सालों से भारतीय बाजार में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनसे स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रतिबद्धता चाहती है। पिछले साल जून में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे, तो उनसे मस्क ने मुलाकात भी की थी। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि वह 24,000 डालर की कीमत वाली ईवी का उत्पादन करने के लिए भारत में एक कारखाना बनाने में रुचि रखती है।

महाराष्ट्र- गुजरात में मिल सकती है जमीन : भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में टेस्ला की दिलचस्पी तेज हो गई है, कंपनी सक्रिय रूप से एक अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश कर रही है। महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्य सरकारों ने कथित तौर पर इस उद्देश्य के लिए टेस्ला को आकर्षक भूमि की पेशकश की है, जो भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी परिदृश्य में महत्वपूर्ण प्रगति का संकेत है।
Edited by: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी