अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को एदिपोरा पट्टन में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। अभी तक की खबर के मुताबिक 2 आतंकी मारे जा चुके हैं, जबकि एक अन्य आतंकी अभी भी इलाके में छुपकर फायरिंग कर रहा हैं। अभी दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
इस बीच पुलवामा के बभूरा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में जारी इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों को घेरे में लिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में भिजवाया गया है।