कश्मीर में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

शुक्रवार, 27 मई 2016 (11:32 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास नौगांव सेक्टर में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। दूसरी ओर बारामूला में एक घर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसके बाद सेना ने यहां मोर्चा संभाला।
 
कुपवाड़ा में गुरुवार से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया। कल भी यहां मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बारामूला से 35 किलोमीटर दूर तंगमार्ग के कांचीपुर गांव में 2 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक तलाश अभियान चलाया।
 
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से सुबह साढ़े छह बजे गोलीबारी शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार जिस मकान में आतंकी छुपे हुए थे उसे आतंकियों ने बम से उड़ा दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें