श्रीनगर में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी

Webdunia
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (09:51 IST)
श्रीनगर। रात भर की शांति के बाद श्रीनगर में करन नगर इलाके की एक इमारत में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। 
 
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल आतंकवादियों पर अंतिम हमले की तैयारी कर रहे थे जब गोलीबारी फिर से शुरू हुई। आज किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 
 
सोमवार को हु्ई गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। सीआरपीएफ ने दावा किया कि उसने करन नगर इलाके में अर्ध सैनिक बल के शिविर पर आतंकवादी हमले के प्रयास को विफल कर दिया।
 
यह घटना जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों द्वारा जम्मू के सुंजवान इलाके में सेना के शिविर पर किए गए हमले के कुछ दिन के बाद हई है। उस हमले में पांच जवानों सहित छह लोग मारे गए थे। सेना के जवाबी हमले में तीन आतंकवादी भी मारे गए थे। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख