दिसंबर से मिलेगी पीएफ निकासी की ऑनलाइन सुविधा

रविवार, 23 नवंबर 2014 (17:21 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) दिसंबर से भविष्य निधि जमा की निकासी दावे के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे इस तरह के निपटान की प्रक्रिया में तेजी आएगी और इसका लाभ 5 करोड़ से अधिक अंशधारकों को मिलेगा।
 
फिलहाल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंशधारकों को सेवानिवृत्ति के बाद पीएफ निपटान दावों के लिए दस्ती आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन से ईपीएफओ इस तरह के दावों का निपटान 3 दिन में कर सकेगा।
 
एक सूत्र ने कहा कि ईपीएफओ ने पीएफ निकालने के दावे के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। इसे दिसंबर मध्य तक शुरू किया जाएगा। सूत्र ने बताया कि ऐसे सभी अंशधारक जिनका पीएफ व बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा है, इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें