karnataka cabinet: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार (Congress government) ने शनिवार को 24 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल (cabinet) का विस्तार किया। इसी के साथ राज्य में पार्टी के सत्ता में आने के 1 सप्ताह बाद मंत्रिमंडल के सभी 34 मंत्री पदों को भर दिया गया। राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) ने इन 24 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इन मंत्रियों में 23 विधायकों के अलावा एनएस बोसराजू शामिल हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर कांग्रेस आलाकमान ने सभी को हैरान कर दिया है। बोसराजू न तो विधान परिषद और न ही विधानसभा के सदस्य हैं। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि विधानसभा एवं विधान परिषद के पूर्व सदस्य बोसराजू अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव हैं। रायचूर के रहने वाले बोसराजू एक प्रतिबद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। उनके नाम को कांग्रेस आलाकमान ने कल शु्क्रवार को मंजूरी दी थी।