डाउन हुए फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम, दुनियाभर में लोग परेशान

बुधवार, 3 जुलाई 2019 (21:15 IST)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन होने से दुनियाभर में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में ट्विटर पर #whatsappdown #instagramdown टॉप ट्रेंड करने लगा।
 
यूजर्स को तस्वीरें पोस्ट करने में दिक्कत आ रही है। जहां व्हाट्सऐप पर यूजर्स तस्वीरे डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा फेसबुक पर भी पोस्ट करने में लोगों को परेशानी हो रही है।
 
हालांकि ट्विटर सही काम कर रहा है। इन तीन दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक साथ काम नहीं करने का गुस्सा भी ट्विटर पर दिखाई दे रहा है। लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी