फेसबुक पर हुआ वायरस का हमला, यूज़र परेशान

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016 (17:00 IST)
दुनिया की प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शुक्रवार को वायरस का हमला हुआ और भारत में उसके काफी उपयोगकर्ता परेशान हुए। वायरस ने फेसबुक यूजर का प्रोफाइल फोटो लेकर उसका वीडियो होने की पोस्ट में अकाउंट से फ्रेंड लिस्ट को टैग कर दिया। फिर जिसने भी इस पोस्ट पर क्लिक किया, वह इस वायरस का शिकार हुआ।  
 
इस पोस्ट पर जिसने भी क्लिक किया उसके साथ भी यही हुआ, उसकी फ्रेंड लिस्ट को भी टैग करके उसकी प्रोफाइल फोटो के साथ वीडियो पोस्ट टाइमलाइन पर आई और फिर इसी तरह दूसरे लोग शिकार होते गए।
 
इस तरह यह वायरस बढ़ता जा रहा है। टाइम लाइन से यह पोस्ट ‍डिलीट भी नहीं हो रही है। 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें