वायरल खबर में कहा जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इस खबर के बाद लोगों में इस बात को लेकर भी खौफ है कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कहीं एक बार फिर देश में लॉकडाउन न लग जाए। कोरोनाकाल में भारतीय रेलवे ने अभी सभी ट्रेनें शुरू भी नहीं की हैं। अभी सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
पीआईबी ने ट्वीट कर बताई सचाई : पीआईबी ने इस वायरल हो रही खबर की सचाई बताई है। पीआईबी के अनुसार यह खबर पुरानी है। इसे लेकर PIB Fact Check पर ट्वीट भी किया गया है। ट्वीट के मुताबिक 31 मार्च 2021 के संदर्भ में इसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द करने का कोई फैसला नहीं किया है।