पिछले महीनों में भी पाकिस्तान ने भारतीय राफेल विमान को मार गिराने का दावा किया था, जिसे भारत के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने खारिज कर दिया था। PIB ने स्पष्ट किया था कि वह दावा जून 2024 में महाराष्ट्र में सुखोई-30 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पुराने वीडियो पर आधारित था। ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब, 24 मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकानों को किया नष्ट, 100 से अधिक आतंकी ढेरपाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने भारत के पांच विमान मार गिराए गए हैं. यह बात बुधवार तड़के पाकिस्तान में किए गए भारत के हवाई हमलों के बाद कही गई है. pic.twitter.com/7ShZ9eLyJX
— DW Hindi (@dw_hindi) May 7, 2025