Anamalai Tiger Reserve Video: हाथियों की फैमिली का बेहद खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया है। दरअसल, यह वीडियो तमिलनाडु के अनामलाई टाइगर रिजर्व का है, जहां हाथियों का एक परिवार आराम फरमा रहा है और किसी ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया है।
A beautiful elephant family sleeps blissfully somwhere in deep jungles of the Anamalai Tiger Reserve in Tamil Nadu. Observe how the baby elephant is given Z class security by the family. Also how the young elephant is checking the presence of other family members for reassurance.… pic.twitter.com/sVsc8k5I3r
एक IAS अधिकारी ने जंगल का यह अद्भुत दृश्य देखा और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। इंटरनेट पर यह वीडियो धूम मचा रहा है और दिलों को छू रहा है।
अनामलाई टाइगर रिजर्व के इस वीडियो में हाथियों का झुड पेड़ों के नीचे आराम कर रहा था। इनमें एक नन्हा हाथी भी है जिसकी सुरक्षा के लिए हाथियों ने उसे जेड प्लस सिक्योरिटी दे रखी है। कैसे... यह वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे।
किसने शेयर किया वीडियो: यह खूबसूरत वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर IAS अधिकारी @supriyasahuias ने 16 मई, गुरुवार को पोस्ट किया और लिखा - तमिलनाडु के अनामलाई टाइगर रिजर्व (Anamalai Tiger Reserve) के घने जंगलों में, पेड़ों के नीचे एक खूबसूरत हाथी परिवार आराम से सो रहा है।
गौर से देखिए कि कैसे पूरे परिवार ने छोटे वाले हाथी को Z+ सुरक्षा दे रखी है। वहीं जरा बड़ा हाथी बाकी परिवार के सदस्यों को देख रहा है, शायद यह आश्वासन के लिए ऐसा कर रहा है। यह बिल्कुल हमारे अपने परिवारों जैसा ही है, है ना?
दिल जीत रहा है वीडियो: इस वीडियो पर अब तक 98 हजार से अधिक व्यूज और तीन हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं।
Edited by Navin Rangiyal