नई दिल्ली। सीएनजी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह घोषणा दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों से पहले की गई है, जिसकी तारीखों की घोषणा की जानी है। ऑटोरिक्शा चालक सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का एक बड़ा वोटबैंक है।
संशोधित किराया ढांचे के मुताबिक, ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती 1.5 किलोमीटर दूरी के लिए न्यूनतम किराया (मीटर डाउन चार्ज) 25 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है। इस सीमा के बाद हरेक किलोमीटर पर किराया 9.50 रुपए से बढ़ाकर 11 रुपए कर दिया गया है।