गजेन्द्र के नाम पर किसान योजना लाएगी 'आप' सरकार

शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (20:08 IST)
नई दिल्ली। 'आप' की रैली में गजेन्द्र सिंह की खुदकुशी को लेकर बचाव की मुद्रा में आ गई दिल्ली सरकार ने आज घोषणा की कि राजस्थान के किसान के नाम पर किसान मुआवजा योजना चलाएगी। साथ ही सरकार ने परिवार की मांग को मान लिया जिसमें गजेन्द्र को शहीद का दर्जा और उसके परिजन को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
राजस्थान के दौसा जिले के नांगल झामरवाडा गांव में किसान के परिजनों से आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की मुलाकात होने के बाद यह निर्णय किया गया। सिंह ने शुक्रवार को उनके बच्चों, पत्नी, पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।
 
सिंह के मुताबिक गजेन्द्र के परिवार ने उनके लिए शहीद का दर्जा देने और उनके परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। 
 
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक संजय सिंह के साथ कल मुलाकात करने वाले आप विधायकों राजेश ॠषि, नरेश बाल्यान और राजेश गुप्ता के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परिवार की मांग से अवगत कराया।
 
इसके बाद केजरीवाल ने गजेन्द्र के भाई को फोन किया और परिवार की दोनों मांगों को स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने वादा किया कि परिवार के किसी भी बच्चे को वह नौकरी देंगे जब वह 18 वर्ष की उम्र पूरी कर लेगा।
 
आप सरकार ने वर्षा प्रभावित किसान मुआवजा योजना का नाम गजेन्द्र के नाम से करने की भी घोषणा की। अधिकारियों के मुताबिक अगले हफ्ते से वर्षा प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा जिसकी घोषणा केजरीवाल ने इस महीने की थी।
 
आप नेता ने कल किसान परिवार को मुआवजे के रूप में दस लाख रुपए का चेक सौंपा था और पार्टी के दावे के समर्थन में उन्हें एक वीडियो क्लिप दिखाई कि आप के नेता घटना के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें