किसानों के एक समूह ने भोपाल में मंत्रालय की नई बिल्डिंग के बाहर डांडिया खेला और कर्ज माफी के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी किसानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। ढोल-मंजीरों के साथ आए किसानों ने पारंपरिक लोक नृत्य के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ की कर्ज माफी के लिए जमकर तारीफ की।
दूसरी ओर राज्य सरकार ने कर्जमाफी के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 22 सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति सरकार के कर्ज माफी के फैसलों को किस तरह लागू किया जाएगा, इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शैलेषसिंह, विवेक जौहरी, आदर्श कटियार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। कमिश्नरों के अलावा तीन दर्जन जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक भी बदले जा रहे हैं। कमलनाथ ने इस संबध में वरिष्ठ विधायकों से भी राय जानी है।