भाजपा नेताओं के अरविंद केजरीवाल को आतंकी बताने पर बिफरते हुए बेटी ने इसे गंदी राजनीति बताया है। हर्षिता ने भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि यह गंदी राजनीति का एक निचला स्तर है। उन्होंने सवाल करते कहा कि क्या यह आतंकवाद है अगर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए मुफ्त में लाया जाता है? क्या यह आतंकवाद है यदि बच्चों को शिक्षित बनाया जाता है? क्यायह आतंकवाद है यदि बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार किया जाता है?
भगवद् गीता पढ़ाते हैं पिता : अपने पिता के समर्थन में आगे आई हर्षिता कहती हैं कि मेरे पिता हमेशा सामजिक सेवाओं से जुड़े रहे है। मुझे अभी भी याद है कि वह हमें सुबह 6 बजे जगाकर मेरे भाई, दादा-दादी और मुझे भगवद् गीता पढाते थे और इंसान से इंसान बन हो भाईचारा गीत गाते थे, क्या यहीं आतंकवाद है।
हर्षिता कहती हैं कि दिल्ली के 2 करोड़ आम लोग उनके पिता के साथ हैं और दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भाजपा पर निशाना साधती हुई वह कहती हैं कि उन्हें 200 सांसद और 11 मुख्यमंत्री लाने दो, 11 फरवरी को दिल्ली की जनता उन्हें बता देगी कि वह आरोपों के आधार पर वोट देती है या काम के आधार पर।