इससे पहले नवंबर 2021 में सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ये घोटाला बहुत बड़ा हो सकता है कि क्योंकि सिर्फ दो दिन 1 दिसंबर 2020 और 14 अप्रैल 2021 को 5,240 करोड़ रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन हुआ। उन्होंने इस मामले में कई बड़े लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इन आरोपों को खारिज किया है।
क्या है बिटकॉइन घोटाला : 4 नवंबर 2020 को बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग्स के मामले में श्रीकृष्ण गिरफ्तार किया था। उसके पास से 500 ग्राम हाइड्रो गांजा जब्त किया गया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान श्रीकृष्ण ने क्रिप्टो करेंसी वेबसाइट में हैकिंग की बात कबूल की थी। श्रीकृष्ण पर वेबसाइट हैक कर डाटा चुराने के भी आरोप लगे हैं। पुलिस ने श्रीकृष्ण के पास से 9 करोड़ रुपए के 31 बिटकॉइन बरामद किए थे। पुलिस ने भी इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि न तो कोई बिटकॉइन गायब हुए हैं और न ही ट्रांसफर किए गए हैं।