श्रीमती गांधी ने कार्यस्थलों पर महिला यौन उत्पीड़न की त्वरित शिकायत के लिए यहां ऑनलाइन प्रणाली को जारी करते हुए कहा कि इसमें निजी और सरकारी क्षेत्र में काम करने वाली सभी महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इसके लिए उन्हें 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट शीबॉक्स डाट एनआईसी डाट' पर अपनी शिकायत करनी होगी। प्रणाली के जरिए उनकी शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई होगी और इसकी निगरानी भी की जा सकेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन संगठनों और संस्थानों में महिला यौन उत्पीड़न की शिकायत के निवारण के लिए समिति का गठन नहीं किया है, उनके खिलाफ महिलाओं को आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे कार्यस्थलों पर महिला यौन उत्पीड़न निवारण कानून को बेहतर ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। (वार्ता)