Fight over Marathi in Mumbai: राज ठाकरे (Raj Thackeray) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के 7 कार्यकर्ताओं को मराठी न बोलने पर एक दुकान मालिक के साथ मारपीट करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद आरोपियों को जाने दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ 'निवारक कार्रवाई' की प्रक्रिया में है। कदम ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त कार्यालय उनसे अच्छे आचरण संबंधी मुचलके पर हस्ताक्षर करवाएगा। मनसे कार्यकर्ता राज्य में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और बैंकों में मराठी भाषा के उपयोग पर जोर देने का दबाव बना रहे हैं।(भाषा)