सीयूईटी यूजी 2025 के लिए कुल 13,54,699 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 10,71,735 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। श्रेणियों के अनुसार देखें तो सामान्य वर्ग से सबसे अधिक 6,08,705 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 4,75,051 उपस्थित रहे। ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग से 4,44,227 पंजीकृत थे जिनमें 3,59,264 ने परीक्षा दी, वहीं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 73,017 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 60,315 उपस्थित हुए। एससी वर्ग से 1,44,289 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया जिनमें से 1,14,751 परीक्षा में शामिल हुए। एसटी श्रेणी में पंजीकरण की संख्या 84,461 रही जिसमें से 62,354 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
ALSO READ: CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराने पर बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इससे तनाव होगा कम