Sri Sri Ravi Shankar news in hindi : आध्यात्मिक गुरु और वैश्विक मानवतावादी नेता श्रीश्री रविशंकर को फीजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया। फिजी, गुरुदेव को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रदान करने वाला दुनिया का छठा देश बन गया है।
फीजी गणराज्य के राष्ट्रपति, महामहिम रातू विलियामे एम. कटोनिवेरे ने श्रीश्री रविशंकर को 'ऑनरेरी ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' की उपाधि प्रदान की। श्रीश्री को यह सम्मान उनके मानव आत्मा के उत्थान, विभिन्न समुदायों को एक साथ लाने और शांति और सद्भाव के क्षेत्र में उनके अथक योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
फीजी ने आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से विश्व स्तर पर उनके मानवीय कार्यों के विशाल दायरे को मान्यता दी है, जो पिछले 43 वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, महिला और युवा सशक्तिकरण, और तनाव राहत और ध्यान कार्यक्रम के क्षेत्र में अपनी विविध सेवा पहलों के माध्यम से खुशी और सद्भाव फैला रहा है।
श्रीश्री ने फिजी की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कटोनिवेरे, फिजी के उप प्रधान मंत्री, विलियम गावोका और फिजी में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक डर्क वैगनर समेत कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने इन नेताओं को बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग युवाओं को सशक्त बनाकर द्वीप राष्ट्र की समग्र प्रगति में योगदान दे सकता है।