राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी फिल्म पद्मावती में इतिहास के तथ्यों को कथित रूप से तोड़-मरोड़कर दिखाए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि फिल्म पर रोक लगनी चाहिए। यह एक समुदाय विशेष का नहीं बल्कि पूरे समाज का मामला है। डूडी ने कहा कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए सरकार को तुरंत फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक लगानी चाहिए।
आचार्य धर्मेन्द्र ने कहा कि फिल्म पद्मावती अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फिल्म के मौजूदा ट्रेलर में महारानी को नाचते हुए दिखाया जा रहा है। हमारी महारानी (पद्मावती) तो कभी इस तरह से नहीं नाची थीं। उन्होंने कहा कि जानबूझकर इतिहास के साथ खिलवाड़ करने के लिए संजय लीला भंसाली के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए।