वोटिंग से पहले दिल्ली में हाई वॉल्टेज ड्रामा, सीएम आतिशी पर FIR, पुलिसवाले को थप्पड़ से बवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (11:27 IST)
दिल्‍ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है, इसके पहले दिल्ली में हाई वॉल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा जारी है। आज मुख्‍यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 188 के मामले में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, वीडियो में सीएम आतिशी का एक समर्थक सागर मेहता एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, आतिशी का कहना है कि उन्‍होंने ही पुलिस को बुलाया था और उन्‍हीं पर केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने जिस वीडियो के आधार पर आतिशी और उनके समर्थक पर केस दर्ज किया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला वीडियो बना रहा है। वह पीछे से वीडियो बनाता नजर आ रहा है। गाडि़यों की लंबी कतार लगी हुई। आतिशी यहां अपने समर्थकों के साथ पहुंची हुई थीं, तभी आतिशी के साथ रहने वाले दो समर्थकों में से एक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिसवाले की ओर हाथ उठाया, जिससे मोबाइल नीचे गिर गया। इससे पहले सागर के साथ खड़ा एक शख्‍स ये भी कहता हुआ सुना गया- हमारी भी वीडियो ले ले यार।

बिधूडी पर लगाए थे आतिशी ने आरोप : दिल्‍ली पुलिस द्वारा दायर मामले पर मुख्‍यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर कहा, 'राकेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा है। मैंने शिकायत करके पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया, लेकिन इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे?'

बता दें कि दिल्‍ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को आएंगे। आम आदमी पार्टी के सामने इस बार बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी कड़ी चुनौती पेश कर रही है। ऐसे में दिल्‍ली चुनाव त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है। हालांकि, आम आदमी पार्टी का दावा है कि इस बार भी वह दिल्‍ली में सरकार बनाएंगे। वहीं, बीजेपी का कहना है कि दिल्‍ली की जनता इस बार AAP के झूठे भुलावों में नहीं आएगी।
खुले आम गुंडागर्दी हो रही है : इधर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर एक्स पर कहा, खुले आम गुंडागर्दी हो रही है। उसके खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ ही चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया है। उन्होंने आगे कहा है कि अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये आधिकारिक स्टैंड है। दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना और दारू बांटना, पैसे और सामान बंटवाना है। यदि कोई उन्हें ये काम करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के काम में बाधा डालने का केस किया जाएगा।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी