पुलिस ने जिस वीडियो के आधार पर आतिशी और उनके समर्थक पर केस दर्ज किया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला वीडियो बना रहा है। वह पीछे से वीडियो बनाता नजर आ रहा है। गाडि़यों की लंबी कतार लगी हुई। आतिशी यहां अपने समर्थकों के साथ पहुंची हुई थीं, तभी आतिशी के साथ रहने वाले दो समर्थकों में से एक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिसवाले की ओर हाथ उठाया, जिससे मोबाइल नीचे गिर गया। इससे पहले सागर के साथ खड़ा एक शख्स ये भी कहता हुआ सुना गया- हमारी भी वीडियो ले ले यार।जो लड़का वीडियो बना रह था उसको पुलिस मारती हुई ले गई। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस उसको लात मार रही है।
— Atishi (@AtishiAAP) February 3, 2025
वीडियो बनाने वाले पर एक्शन। नियम तोड़ने वाले पर कुछ नहीं। pic.twitter.com/jIIV75XFhB
खुले आम गुंडागर्दी हो रही है : इधर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर एक्स पर कहा, खुले आम गुंडागर्दी हो रही है। उसके खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ ही चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया है। उन्होंने आगे कहा है कि अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये आधिकारिक स्टैंड है। दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना और दारू बांटना, पैसे और सामान बंटवाना है। यदि कोई उन्हें ये काम करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के काम में बाधा डालने का केस किया जाएगा।Letter given to @DelhiPolice late last night, when they illegally took in custody two youth who were reporting and making a video of MCC violations.
— Atishi (@AtishiAAP) February 4, 2025
No action was taken against those making the violation.
Hope that @ECISVEEP intends to have free and fair elections in Delhi pic.twitter.com/m8QJMe5Ycd