उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आग की 2 बड़ी घटनाओं में 47 लोगों की जान जा चुकी है। 8 दिसंबर को दिल्ली के अनाजमंडी इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने से 44 कामगारों की मौत हो गई थी। 15 दिसंबर को दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक रिहाइशी इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 बुजुर्ग महिलाओं की जलकर मौत हो गई थी।