पॉश ग्रीन पार्क क्षेत्र में स्थित थिएटर में बॉर्डर फिल्म चल रही थी और 13 जून, 1997 को रिलीज हुई सनी देओल अभिनीत इस फिल्म को देखने के लिए कई परिवार वहां मौजूद थे। अपराह्र 3 बजे के शो के दौरान आग लगने से सिनेमाघर में अफरातफरी मच गई थी।
केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में बताया, उपहार त्रासदी के बाद शायद इस तरह की यह सबसे बड़ी घटना है। उपहार हादसे के 14 वर्ष बाद नंदनगरी में ट्रांसजेंडरों के लिए आयोजित एक बैठक में आग लग गई थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 30 झुलस गए थे। जुलाई 2017 में दिलशाद गार्डन क्षेत्र में 4 मंजिला एक इमारत में हुए हादसे में 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हो गए थे।