सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, 3 बोगियां जलकर खाक, बाल-बाल बचे यात्री
गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (00:18 IST)
जालंधर। जालंधर के करतारपुर स्टेशन पर हुए एक हादसे में सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से 3 बोगियां जलकर खाक हो गई। गाड़ी संख्या 14649 बिहार से यात्रियों को लेकर पंजाब आई थी।
बताया जा रहा है कि रात साढ़े 9 बजे लगी। जब गाड़ी स्टेशन पर रूकी थी और यात्री उसमें से उतर रहे थे। आग पर काबू पा लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित है।
आग सबसे पहले s-1 बोगी में लगी और फिर उसने 2 अन्य बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर जल्द ही काबू पा लिया। सबसे अच्छी बात यह रही है कि इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।