मीडिया खबरों के अनुसार, रोहिणी अदालत में प्रवेश करने के स्थान पर चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी और वकील के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और फायरिंग हो गई। घटना में एक वकील और एक मुव्वकिल घायल हुआ है। दोनों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24, सिंतबर को रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी की एक घटना हुई थी। वकील के कपड़ों में आए हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में जमकर गोलियां बरसाई। गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 3 की मौत। इस हमले के बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 2 हमलावरों को मार गिराया गया।