सीमापार से गोलाबारी जारी, भारतीय सैनिकों का कड़ा जवाब

बुधवार, 19 जुलाई 2017 (12:25 IST)
श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्षविराम के बावजूद सीमापार से गोलाबारी रुकने के नाम नहीं ले रही है। आज भी भारत की अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी जारी रही। भारतीय सैनिकों ने भी पड़ोसी देश की हरकत का कड़ा जवाब दिया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने पुंछ इलाके में बालकाोट और शाहपुर केरनी में भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबरी की। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मंगलवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में नौगांव और नौशेरा में दो जवान शहीद हो गए थे। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान स्कूली बच्चों को भी निशाना बनाने में शर्म महसूस नहीं कर रहा है। कल भी पाकिस्तान की गोलीबारी में फंसे 217 बच्चों को सेना ने सुरक्षित निकाला था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें