दावे के मुताबिक शिविर में सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, पुशअप, शीर्षासन में विश्व कीर्तिमान बने हैं। रोहतास चौधरी ने विश्व कीर्तिमान बनाते हुए 19 मिनट 20 सेकंड, 12 मिनीसेकंड में एक हजार पुशअप लगाकर विश्व कीर्तिमान बनाया है।
इसी तरह जयपाल ने 2 घंटे 20 मिनट तक बिना किसी ब्रेक के शीर्षासन कर विश्व कीर्तिमान बनाया है। इस शिविर में एक लाख से अधिक साधकों ने योग अभ्यास किया। इस दौरान राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, सांसद राजनांदगांव अभिषेक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रांतों, प्रदेश के जिलों से आए साधक, स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।