FM रेडियो नीलामी में जोरदार होड़

रविवार, 2 अगस्त 2015 (20:06 IST)
नई दिल्ली। निजी एफएम रेडियो स्टेशनों के लिए नीलामी के तीसरे चरण में शुरुआती 5 दिन में बढ़-चढ़कर बोली लगाई गई हैं और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उक्त बोलियां आरक्षित मूल्य से भी ऊंची जाने के कारण नई कीमतें दिखी हैं। इस चरण में 135 चैनलों के लिए नीलामी चल रही है।
 
अधिकारी ने दिल्ली में एक एफएम चैनल का ज्रिक करते हुए कहा कि इसकी अस्थायी निर्णायक बोली 20 दौर के बाद 105.23 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है जबकि इसके लिए आरक्षित मूल्य 31.42 करोड़ रुपए रखा गया है। 
 
अधिकारी ने कहा कि चूंकि अभी नीलामी के कई दिन बाकी हैं इसलिए इसमें सरकारी खजाने को अच्छी रकम मिलने की उम्मीद है।
 
अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया इस तरह की है कि बोली लगा रहे पक्षों की पहचान सहित कई ब्योरे प्रक्रिया पूरी होने से पहले सामने नहीं आते। हालांकि अभी तक के रुख से यह स्पष्ट है कि रेडियो नीलामी से अच्छा-खासा राजस्व मिलेगा। साथ ही इससे यह भी सामने आया है कि इन चैनलों का बाजार मूल्य क्या है। 
 
अधिकारी ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया से एक तरह से कीमतों की खोज हुई है तथा 55 शहरों में 80 चैनलों में अस्थायी तौर पर अंतिम बोलियां मिल चुकी हैं। इनके लिए कुल मिलाकर लगभग 714 करोड़ रुपए की निर्णायक कीमत लगाई गई है जबकि इनके लिए कुल आरक्षित मूल्य 391 करोड़ रुपए रखा गया था। नीलामी के लिए प्रस्तुत कुल 135 चैनलों के आरक्षित मूल्य का योग 550.18 करोड़ रुपए है।
 
अधिकारी ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, पटना व भुवनेश्वर जैसे कई शहरों में एफएम चैनलों को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है जबकि कई शहरों को लेकर ऐसा उत्साह नहीं देखा गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें