दिल्ली में घना कोहरा, ट्रेन सेवा प्रभावित

रविवार, 11 दिसंबर 2016 (12:14 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली वालों की रविवार की सुबह घने कोहरे और कम दृष्यता के साथ हुई। कोहरे के कारण आठ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं, हालांकि विमानों को उड़ान भरने में कोई दिक्कत नहीं आई।
 
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री उपर 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। उन्होंने कहा, सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग और पालम में दृष्यता क्रमश: 50 मीटर और 100 मीटर थी। अधिकारी ने कहा कि साढ़े आठ बजे दृष्यता सफदरजंग पर 300 मीटर जबकि पालम में 200 मीटर थी।
 
कोहरे के कारण ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। कई ट्रेनें रद्द हुई हैं जबकि कई का समय बदला गया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 90 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जबकि 28 अन्य ट्रेनों के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। कोहरे के कारण आठ ट्रेनें रद्द हुई हैं।
 
दिल्ली हवाईअड्डा प्रवक्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण विमानों के उड़ान भरने में कोई दिक्कत नहीं आई और सबकुछ सामान्य रहा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें