पहले किताबें पढ़ें : राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था आप अगर पढ़े लिखे नहीं हैं, जानकारी नहीं है तो जानकारी लीजिए। घर में बैठकर लॉकडाउन में कुछ किताबें पढ़नी चाहिए थी। भारत और चीन के बीच क्या-क्या एग्रीमेंट हुए हैं, अगर ये बेसिक जानकारी राहुल गांधीजी आपके पास नहीं है तो मुझे माफ कीजिएगा, आप देश में अब तक के सबसे ज्यादा गैर-जिम्मेदाराना राजनेता हैं। आपको ये सब जानकारी लेनी चाहिए।
पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री कोई एक व्यक्ति नहीं होता। प्रधानमंत्री किसी पार्टी का प्रधानमंत्री नहीं होता। प्रधानमंत्री हम सब का एक प्रधानमंत्री होता है। नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं। वे हम सबके प्रधानमंत्री हैं। वे सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री हैं, राहुल गांधी के प्रधानमंत्री हैं और आपके भी प्रधानमंत्री हैं।
लोकतांत्रिक तरीके से हम सबके प्रतिनिधि हैं। ऐसे में जब डरा हुआ या छिपा हुआ प्रधानमंत्री कहा जाता है, तो यह आक्रमण किसी एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान पर है। 20 जवानों की शहादत को डरा हुआ बताना, छिपा हुआ बताना, देश के लिए गैरजिम्मेदाराना है।