पूर्व कांग्रेसी दिग्गज गुलाम नबी आजाद ने ‍किया नई पार्टी का ऐलान

सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (12:56 IST)
श्रीनगर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे गुलाम नबी आजाद ने नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है। आजाद की नई पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी होगा। उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। 
 
बताया जा रहा है कि आजाद की पार्टी में शामिल होने वाले ज्यादातर नेता वे ही होंगे, जो कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। क्योंकि आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद और भी नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी थी। कुछ अन्य दलों के असंतुष्ट नेता भी आजाद की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि आजाद पहले ही कह चुके हैं उनकी पार्टी में शामिल होने वाले नेता धर्मनिरपेक्ष छवि के होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद पिछले दिनों ने आजाद ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। अब यह भी अटकलें हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद आजाद भाजपा से भी हाथ मिला सकते हैं।
 
चूंकि जम्मू क्षेत्र में भाजपा की स्थिति मजबूत है, ऐसे में यदि घाटी में वे कुछ सीटें जीतने में सफल रह सकते हैं तो वे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। यह भी संभव है कि आजाद जम्मू-कश्मीर के मुख्‍यमंत्री भी बन जाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी