CBI के सवालों के घेरे में पूर्व प्राचार्य, पूछे ये सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 17 अगस्त 2024 (12:40 IST)
doctor murder case : कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष (Sandeep Ghosh) एक महिला चिकित्सा से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को लगातार दूसरे दिन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के समक्ष पेश हुए।

ALSO READ: कोलकाता में आज भाजपा का बड़ा आंदोलन, अस्पताल के पास धरना, CM हाउस तक कैंडल मार्च
 
एजेंसी अस्पताल के पूर्व प्राचार्य को पूछताछ के लिए शुक्रवार को अपने साथ ले गई थी और उनसे देर रात 3 बजे तक पूछताछ की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि घोष को यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई के कार्यालय के एक कमरे में रात 9.30 बजे तक बैठाया गया जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई। शुक्रवार देर रात तक पूछताछ के कुछ ही घंटों बाद घोष दूसरी बार पूछताछ के लिए शनिवार सुबह 9.30 बजे से कुछ पहले सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

ALSO READ: कोलकाता घटना के विरोध में सड़क पर उतरे भोपाल मे डॉक्टर, GMC में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स
 
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के पहले दौर में पूर्व प्राचार्य घोष से महिला चिकित्सक की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया कि उन्होंने परिवार को सूचित करने का निर्देश किसे दिया था तथा कैसे और किसने पुलिस से संपर्क किया था।
 
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कुछ जवाब घुमावदार थे। उन्होंने बताया कि घोष से शुक्रवार देर रात तक पूछताछ की गई और फिर उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई। घोष को शनिवार सुबह फिर से सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया जिसके बाद वे शनिवार को सीबीआई कार्यालय पहुंचे।

ALSO READ: कोलकाता रेप मर्डर केस में गरमाई सियासत, विरोध प्रदर्शन के बीच ममता बनर्जी का बड़ा फैसला
 
अधिकारी के मुताबिक घोष से साप्ताहिक रोस्टर के बारे में भी पूछा गया जिसके अनुसार पीड़िता की 36 घंटे या कभी-कभी 48 घंटे तक की ड्यूटी लगाई गई थी। शव मिलने के 2 दिन बाद इस्तीफा देने वाले डॉ. घोष ने अपने ऊपर हमला होने की आशंका जताई थी जिसके बाद उनके वकील ने कलकत्ता उच्च न्यायालय से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने का अनुरोध किया था। अदालत ने उन्हें एकल पीठ से संपर्क करने का निर्देश दिया था।
 
परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक का शव 9 अगस्त को आर जी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था। पुलिस ने इस सिलसिले में अगले दिन एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख