फ्रीडम 251 की बुकिंग फिर शुरू, जनता परेशान

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016 (12:24 IST)
दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्ट फोन ‘फ्रीडम 251’ की ऑनलाइन बुकिंग एक बार फिर शुरू हो गई है। हालांकि आज भी लोगों को फोन बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन की बुकिंग फेल, लोगों ने उड़ाया मज़ाक
 
फोन पर बवाल के बाद कंपनी के अशोक प्रेसिडेंट चढ्ढा ने कहा कि हम हर हाल में लोगों को स्मार्ट फोन देंगे। उन्होंने कहा कि फोन डिलिवर करने के बाद ही वह पैसे लेंगे।

रिंगिंग बेल्स ने पेश किया ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 251 रुपए
 




इससे पहले भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने फ्रीडम 251 पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं तो फाइनेंस का आदमी हूं, मुझे यह कोई घोटाला लगता है। उन्होंने कहा कि ट्राइ चेयरमैन से मिलकर इस मामले पर बात की है और उनसे इसकी बुकिंग पर रोक लगाने की मांग की है।
 
उन्होंने सात साल पुरानी एक घटना का हवाला देकर कहा है कि उस समय भी एक कंपनी ने लोगों से ठगी की थी। साथ ही उन्होंने इस फोन को लेकर एक बड़े घोटाला होने की आशंका जताते हुए इसकी जांच जल्द करवाने की मांग की। 
 
इस बीच दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार विवाद की तह तक जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वह फोन और कंपनी का आकलन करने के बाद रिपोर्ट सौंपें।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें