जी मोहन कुमार नए रक्षा सचिव नियुक्त

शुक्रवार, 22 मई 2015 (22:50 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी. मोहन कुमार आज दो साल के कार्यकाल के लिए नए रक्षा सचिव नियुक्त किए गए। ओड़िशा संवर्ग के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार फिलहाल रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव हैं।
 
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने कुमार की उनके द्वारा यह पद ग्रहण करने की तारीख से दो साल के कार्यकाल के लिए रक्षा सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।
 
वह आईएएस अधिकारी राधा कृष्णा माथुर का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 28 मई को पूरा हो जाएगा। माथुर मणिपुर-त्रिपुरा संवर्ग के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
 
कुमार वाणिज्य मंत्रालय में अपनी सेवा दे चुके हैं और वह वर्ष 2010 और सितंबर, 2013 के बीच जल संसाधन मंत्रालय में नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार के सिलसिले में अवर और विशेष सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।
 
केरल से ताल्लुक रखने वाले कुमार एक सितंबर, 2014 को रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव का पदभार ग्रहण करने से पहले इस्पात सचिव थे। 
 
यह नियुक्ति कुमार के लिए जन्मदिन के सौगात के रूप में आई है। वह 27 मई को 60 साल के हो जाएंगे। वह दो साल पूरा होने पर संभवत: मई के आखिर में सेवानिवृत होंगे। अब कुमार का स्थान 1981 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता लेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें