गजेंद्र सुसाइड केस : केजरीवाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की अर्जी

शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (10:07 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की रैली में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ हिंदू महासभा की एक नेता ने हत्या का केस दर्ज करने की अर्जी दाखिल की है।
टीवी चैनल एबीपी न्यूज की खबर अनुसार हिंदू महासभा से जुड़ीं इस नेता का नाम डॉ. इंदिरा तिवारी है। इंदिरा ने यह अर्जी पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दी है जिसमें कहा गया है कि गजेंद्र की मौत पर केजरीवाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए।
 
गौरतलब है कि राजस्थान के दौसा जिले के नंगला झामरवाड़ा गांव के रहने वाले गजेंद्र ने बुधवार को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ आप की रैली के दौरान नीम के पेड़ में गमछे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। गजेंद्र के परिवार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। गजेंद्र के पास से एक सुसाइड नोट मिला है लेकिन उसके परिजनों का कहना है कि लिखावट गजेंद्र की नहीं है।
 
दुख की बात है कि उस समय वहां पर मंच पर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास सहित आप के कई नेता और 5,000 लोग मौजुद थे जिनकी सुरक्षा में करीब 500 पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन घटना के समय सभी मूकदर्शक बनकर देखते रहे। दिल्ली पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आप के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने किसान को आत्महत्या के लिए उकसाया और उसकी सहायता करने के लिए पुलिस को आगे आने से रोका। इस घटना के बाद संसद से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। 
 
हालांकि इस मामले में शुक्रवार को केजरीवाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए गजेंद्र के परिवार से माफी मांगी ली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें