बद्री-केदार के दर्शन करेगा गांधी परिवार

बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (20:04 IST)
बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों के कपाट खुलने के मौके पर इस बार गांधी परिवार भी मौजूद रहेगा। सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए यह मौका किसी खास उत्सव से कम नहीं है।
बताया जा रहा है कि 24 को पहले केदार बाबा और 26 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के ऐतिहासिक मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगे।
 
गौरतलब है कि हरीश रावत नें जबसे सूबे की कमान संभाली तभी से आलाकमान और स्वयं उनका चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने पर रहा है।
 
अब जबकि चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और बद्री-केदार के कपाट खुलने हैं ऐसे मौके पर गांधी परिवार की मौजूदगी के अपने आप में कई मायने हैं। यह सूबे की कांग्रेस सरकार के लिए तो गौरवपूर्ण होगा लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भी इसका अलग और ठोस संदेश जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें